नई दिल्ली, जून 4 -- इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को शुरू हुए 18 साल हो चुके हैं। 2008 से 2025 तक इस टूर्नामेंट के 18 सीजन खेले गए हैं। इस टूर्नामेंट के हर सीजन में एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है। इतिहास में कब किस बल्लेबाज ने ऑरेंज कैप और कब किस गेंदबाज ने पर्पल कैप जीती है? इसके बारे में जान लीजिए। 2008 से अब तक 14 खिलाड़ी ऑरेंज कैप जीत चुके हैं। 18 सीजन में सिर्फ 14 खिलाड़ी इसलिए ऑरेंज कैप जीते हैं, क्योंकि अकेले तीन बार डेविड वॉर्नर ने इस खिताब पर कब्जा किया और 2-2 बार विराट कोहली और क्रिस गेल ने ये कमाल किया है।IPL में ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट (2008 से 2025) 2008 - शॉन मार्श (616 रन) 2009 - मैथ्यू हेडेन (572 रन) 2010 - सचिन तेंदुलकर (...