नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले अगले महीने अबू धाबी के एतिहाद एरिना में 16 दिसंबर को खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन होना है। रिटेंशन विंडो पिछले हफ्ते ही क्लोज हो चुका है यानी फ्रेंचाइजी ने उन खिलाड़ियों को रखा है जिन्हें अपनी रणनीति के लिए मुफीद मान रहीं और उन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिन्हें कुछ खास उपयोगी नहीं समझ रही थीं। राजस्थान रॉयल्स ने भी 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिनमें 4 भारतीय और 3 विदेशी हैं। इसके अलावा उसने संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स और नीतीश राणा को दिल्ली कैपिटल्स को ट्रेड किया।राजस्थान रॉयल्स में अभी 16 खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के पास पर्स में अभी करीब 16 करोड़ रुपये बचे हैं और फिलहाल उसके पास 16 खिलाड़ी हैं। इनमें से 13 खिलाड़ी तो वे हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने बरकरार रखा है। उनके अलावा ...