नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के टी-20 क्रिकेट मैच देखने के लिए मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में विस्तार किया है। यह बदलाव 13, 16, 27 और 29 अप्रैल और 11 मई को होगा। यह स्टेडियम वायलेट लाइन यानी कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर (वायलेट लाइन) पर दिल्ली गेट/आईटीओ मेट्रो स्टेशन के पास है। मैच खत्म होने के बाद इन नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक होने वाली भीड़ को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय को लगभग एक-दो घंटे बढ़ाकर मैच के दिन 76 अतिरिक्त ट्रेन ट्रिप लगाएगी। इससे दर्शक मेट्रो का उपयोग करके आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि इस कदम का उद्देश्य मेट्...