नई दिल्ली, मई 29 -- आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का दौर शुरू हो रहा है। आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहला क्वॉलीफायर खेलेगी। हालांकि प्लेऑफ में खेल रही टीमों को एक समस्या से जूझना पड़ रहा है। वह समस्या है कुछ विदेशी खिलाड़ियों का लौट जाना। असल में भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद आईपीएल आठ दिनों के लिए स्थगित हो गया था। इसके बाद इसका पूरा शिड्यूल अपडेट हुआ। इसके चलते बहुत से विदेशी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए घर लौट गए। इसमें से कुछ डब्लूटीसी फाइनल में खेल रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं प्लेऑफ खेल रही चारों टीमों से कौन से खिलाड़ी घर लौटे हैं और उनका रिप्लेसमेंट कौन बना है। पंजाब किंग्सपंजाब किंग्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर रही। हालांकि पंजाब का एक अहम खिलाड़ी प्लेऑफ में मौजूद नहीं है। यह खिलाड़ी है तेज ग...