नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक और विस्फोटक पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ा, उनकी इस दमदार पारी की बदौलत टीम को आसान जीत मिली। पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र की कप्तानी भी कर रहे हैं, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ आगामी दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में हैदराबाद द्वारा मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने क्रीज पर उतरते ही आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए और कुल 36 गेंदों पर 66 रन बनाए। शॉ ने अर्शिन कुलकर्णी के साथ पहले विकेट के लिए 117 रन जो...