नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने आईपीएल 2026 नीलामी से पहले तूफानी पारी खेली। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज ने इस दमदार पारी की मदद से सभी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप चरण के मुकाबले में असम के खिलाफ तूफानी शतक जड़ दिया है। यह सरफराज के T20 करियर का पहला शतक है, जिसे उन्होंने मात्र 47 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी में 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। सरफराज की यह पारी तब आई जब उनकी टीम को तेजी से रन बनाने की सख्त ज़रूरत थी। उन्होंने मध्यक्रम में आकर न केवल पारी को संभाला बल्कि आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यह शतक ऐसे समय में आया है जब कुछ ही हफ्तों में IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों...