नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे SA20 2025 के पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन करके विपक्षी टीमों को उनसे बचकर रहने का संकेत दे दिया है। कॉनवे ने डर्बन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए MI केप टाउन के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी ताकत का अहसास कराया है। हालांकि हाल में हुई आईपीएल नीलामी के दौरान डेवोन कॉनवे को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और वह अनसोल्ड रहे थे। एसए20 का चौथा सीजन 26 दिसंबर से शुरू हुआ, जबकि फाइनल 25 जनवरी को खेला जाएगा। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में डेवोन कॉनवे ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया। कॉनवे ने गेंदों में 64 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। ...