नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- आईपीएल 2026 के लिए अबू धाबी में खिलाड़ियों की मिनी नीलामी का मंच सज चुका है। सभी 10 फ्रेंचाइजी में कुल मिलाकर 77 स्लॉट खाली हैं और इसे भरने के लिए कुल 369 खिलाड़ियों के लिए बोली लगनी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे बड़ा पर्स है। उसके पास इस नीलामी के लिए 64.3 करोड़ रुपये हैं। सबसे ज्यादा स्लॉट भी उसी के खाली हैं। केकेआर में 13 स्लॉट खाली हैं जिनमें 6 ओवरसीज प्लेयरों की जगह भी शामिल है। सबसे कम पर्स मुंबई इंडियंस का है। आइए देखते हैं कि फ्रेंचाइजियों ने किन खिलाड़ियों को रिलीज किया था, किन्हें रीटेन किया था, किसमें कितनी जगह खाली है और किस फ्रेंचाइजी का पर्स क्या है।कोलकाता नाइट राइडर्स स्लॉट- 13 (6 विदेशी) पर्स- 64.3 करोड़ रुपयेरीटेन किए गए खिलाड़ी- अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रोवमै...