नई दिल्ली, जून 3 -- इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को शुरू हुए 18 साल हो चुके हैं। आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था और इसके बाद से 2024 तक 17 बार फाइनल खेला जा चुका है, जबकि 18वें सीजन का फाइनल मंगलवार 3 जून को खेला जाना है। इससे पहले की बात करें तो सिर्फ 3 बार ऐसा हुआ है, जब दो ऐसी टीमें फाइनल में पहुंची हैं, जिनके पास एक भी ट्रॉफी नहीं है। ऐसे में नया चैंपियन आईपीएल को मिलने वाला है। आईपीएल 2008 के सीजन को छोड़ दें तो इसके बाद से 16 फाइनल खेले गए हैं और 3 बार ऐसा हुआ है, जो बिना ट्रॉफी वाली टीमें फाइनल खेली हैं। 2009 में ऐसा पहली बार हुआ था, क्योंकि 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था, लेकिन अगले साल फाइनल में डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम थी। इसके अगले साल फिर से यही सिनेरियो फाइन...