नई दिल्ली, जून 6 -- चैंपियंस लीग टी20 यानी CLT20 का आखिरी एडिशन 2014 में खेला गया था। अब एक दशक से भी लंबे समय के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) टी20 के बढ़ते क्रेज को देखते हुए इस लीग को वापस लाने पर विचार कर रहा है। इस बार लीग नए नाम -वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप- का नाम से आ सकती है। CLT20 की गत चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स है, जिन्होंने 2014 में बेंगलुरु में हुए खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। यह टूर्नामेंट 2009 में शुरू हुआ था और 2014 में बंद हो गया। पिछले कुछ सालों में कई देशों ने अपनी खुद की फ्रैंचाइज लीग शुरू की है, जिसमें इंग्लैंड (द हंड्रेड), दक्षिण अफ्रीका (SA20), यूएई (ILT20) और यूनाइटेड स्टेट्स (MLC) शामिल हैं। यह भी पढ़ें- 2011 WC विनिंग टीम के 15 में से 14 खिलाड़ी रिटायर, एक अभी भी खड़ा है सीना...