नई दिल्ली, मई 29 -- आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर गुरुवार को मुल्लांपुर में खेला जाना है। दोनों टीमें इस सीजन में अब तक 2 मैच खेल चुकी हैं जिसमें 1-1 में जीत हासिल की हैं। वैसे आईपीएल में दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने 4 में जीत हासिल की है। क्वालीफायर 1 में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा? किसकी क्या ताकत है और किस टीम में कहां कसर रह जा रही है? आइए 3-3 पॉइंट में समझते हैं।पंजाब किंग्स की 3 ताकत 1- टीम की सबसे बड़ी ताकत तो कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग की जबरदस्त जोड़ी है। इस जोड़ी ने टीम के खिलाड़ियों के सोचने का तरीका ही बदल दिया है। उन्होंने टीम में नया जोश भरा है। आत्मविश्वास पैदा किया है। 2- पंजाब किंग्स की दूसरी ताकत उसके मजबूत बल्लेबाजी क्रम को कह सकते हैं। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह टीम को शा...