नई दिल्ली, जून 2 -- आईपीएल का 18वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है। रविवार को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है। इस बार खिताबी मुकाबले में दो ऐसी टीमें पहुंची हैं, जिन्होंने अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है और एक बार फिर आईपीएल को नया चैंपियन मिलने वाला है। 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने पहले ही सीजन में खिताब पर कब्जा जमाया था। आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल सात टीमें चैंपियन बन चुकी हैं, इस बार आईपीएल को आठवां चैंपियन मिलने वाला है। यहां हम आपको उन चैंपियन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अब तक आईपीएल ट्रॉफी जीती है।आईपीएल का पहला चैंपियन आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। उस संस्करण में 8 टीमें मैदान पर उतरी थी। राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराकर आईप...