नई दिल्ली, मार्च 14 -- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड पाकिस्तान और अन्य क्रिकेट बोर्ड से आईपीएल को बॉयकॉट करने की अपील की है। पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने कहा है कि अन्य बोर्ड को अपने खिलाड़ियो को आईपीएल में भेजने से रोकना चाहिए। उनका मानना है कि अगर बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग के लिए नहीं भेजता है, तो अन्य बोर्ड को भी कड़ा रुख अपनाना चाहिए और अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं भेजना चाहिए। बीसीसीआई भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स को विदेशी लीग में खेलने के लिए नहीं भेजता है। हालांकि महिला क्रिकेटर्स स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर बीबीएल, डब्ल्यूसीपीएल और द हंड्रेड में खेलने के लिए अनुमति दे चुका है। बीसीसीआई ने अपने पुरुष क्रिकेटरों को विदेशी फ्रेंचाइजी टी20 लीग में हिस्सा लेने...