नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान फिलहाल आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटोर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को बखूबी मार्गदर्शन दे रहे हैं। आईपीएल के बीच जहीर की जुबां पर एक दिली ख्वाहिश आई है। दरअसल, जहीर को अगर टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में काम करने का मौका मिलेगा तो वह बिलकुल नहीं हिचेंगे। वह साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में नौ मैचों में 21 विकेट चटकाए थे और भारत के विजयी अभियान में अहम योगदान दिया। जहीर ने हाल ही में कोलकाता में एक इवेंट में शिरकत की, जहां उनसे भविष्य में टीम इंडिया की कोचिंग की संभावना के बारे में सवाल किया गया। पूर्व गेंदबाज ने मजाकिया अंदाज में होस्ट से पूछा कि अप्लाई किए बगैर कोई यह जॉब कै...