नई दिल्ली, मई 21 -- इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर IPL के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बहार हो गए हैं। उनके बाहर होने की वजह दाहिने अंगूठे की चोट है, जो उन्हें 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। 29 मई से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए आर्चर की जगह ल्यूक वुड को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। ल्यूक वुड ने 2022 में डेब्यू किया था, हालांकि उन्हें अभी तक सिर्फ दो ही वनडे खेलने का मौका मिला है। यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर की वजह से टली थी BAN सीरीज...PAK ने अब किया नए शेड्यूल का ऐलान आर्चर को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया था, मगर उन्हें टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली। ईसीबी ने एक बयान में कहा कि आर्चर की फिटनेस का अगले दो सप्त...