नई दिल्ली, मई 31 -- इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का अंतिम चरण जारी है। सिर्फ दो ही मुकाबले यहां से खेले जाने हैं। शुक्रवार 30 मई को आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच ने प्लेऑफ्स के इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहली बार एक मैच में 430 से ज्यादा रन बने। इस तरह 18 साल के सारे रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट के इतिहास के टूट गए। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 228 रन बनाए थे, जबकि इसके जवाब में गुजरात टाइटन्स 208 रनों तक पहुंच गई। इस तरह कुल 436 रन दोनों टीमों ने मिलकर बनाए। इससे पहले कभी भी इतने रन एक आईपीएल मैच में प्लेऑफ्स में नहीं बने। दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब पंजाब किंग्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है। इन दोनों टीमों ने 2014 के आईपीएल के क्वालीफायर 2 में...