नई दिल्ली, मार्च 3 -- IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तारीख नजदीक आ रही है। इसके साथ ही सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इसी क्रम में सपोर्ट स्टाफ से लेकर टीम के कप्तानों के नाम का भी ऐलान हो रहा है। सोमवार को केकेआर ने भी अपने नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया। केकेआर ने अजिंक्या रहाणे को कप्तानी और वेंकटेश अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही अब तक कुल नौ टीमों ने अपने कप्तान घोषित कर दिए हैं। केवल दिल्ली की टीम है, जिसने अपने कप्तान के नाम ऐलान नहीं किया है। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल की विभिन्न टीमों के कप्तानों पर... इन कप्तानों का नाम आया सामनेजिन टीमों के कप्तानों के नाम सामने आ चुका है, उनमें केकेआर अजिंक्या रहाणे, एसआरएच पैट कमिंस, पंजाब श्रेयस अय्यर, मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या, एलएसजी ऋषभ पंत...