नई दिल्ली, जनवरी 5 -- IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स का नया होम पुणे हो सकता है। इस तरह जयपुर से IPL की मेजबानी छिन सकती है। आईपीएल के जयपुर से बाहर जाने की आहट सुनते ही राजस्थान क्रिकेट संघ जाग गया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई का दरवाजा खटखटाया है। जयपुर काफी समय से राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है। ऐसे में आरसीए ने बीसीसीआई से जयपुर को आईपीएल की मेजबानी करने देने का आग्रह किया है। हालांकि, इसमें राजस्थान क्रिकेट संघ को सफलता मिलने की संभावना कम है। आरसीए ने इसका हल निकालने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारियों से कहा है। दरअसल, IPL 2026 के मैच जयपुर से इसलिए शिफ्ट किए जाने की संभावना इसलिए है, क्योंकि RCA के अंदर एडमिनिस्ट्रेटिव दिक्कतें बढ़ गई हैं। पिछले दो सालों से सरकार की बनाई एड हॉक कमेट...