नई दिल्ली, जून 4 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए, इसके बावजूद पंजाब किंग्स की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखकर ये टारगेट छोटा मालूम पड़ रहा था। हालांकि गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से बेंगलुरु की टीम इस बार खिताबी मुकाबले जीतने में कामयाब हो गई। क्रुणाल पांड्या ने किफायती गेंदबाजी की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं बेंगलुरु के ट्रॉफी जीतते ही आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पिछले चार सीजन में टूर्नामेंट को अलग-अलग विजेता मिले हो। गुजरात टाइटंस की टीम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम ने कमाल का प...