नई दिल्ली, जनवरी 19 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की राह पर चलने लगा है। बीसीसीआई जिस तरह आईपीएल में ऑक्शन कराती आ रही है, उसी तरह अब पीएसएल में भी ऑक्शन मॉडल हमको देखने को मिलेगा। पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के 10 सीजन अब तक हो चुके हैं और हर बार हमें ड्राफ्ट सिस्टम इस लीग में देखने को मिला है, लेकिन पहली बार 11वें सीजन में आकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि अब पीएसएल में भी प्लेयर्स ऑक्शन होगा। दर्जनों खिलाड़ियों पर IPL की तरह बोली लगेगी। हालांकि, इतना पैसा मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि इतना पैसा इस लीग में है ही नहीं। पीएसएल के नए स्ट्रक्चर के तहत हर फ्रेंचाइजी को ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी, जिसमें से हर कैटेगरी का एक-एक प्लेयर अपने साथ ऑक्शन से पहले जो...