नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- मुंबई इंडियंस (एमआई) आईपीएल 2025 में जीत की पटरी पर लौट आई है। एमआई ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 12 रनों से हराया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली एमआई की यह मौजूदा सीजन में दूसरी जीत है। पांच बार की चैंपियन एमआई को 6 मैचों में चार हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई ने सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के साथ की। एमआई ने फिर कोलकाका नाइट राइडर्स को शिकस्त दी। वहीं, हार्दिक ब्रिगेड ने फिर लगातार दो मैच गंवाए। दिल्ली के विरुद्ध जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मुंबई की तारीफ की। सिद्धू एमआई की हारने के बाद जीतने की आदत पर फिदा हैं। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि एमआई की सोई हुई शक्तियां जागने वाली हैं। सिद्धू ने सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स द्वारा 'एक्स' पर ...