नई दिल्ली, जनवरी 29 -- iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आईफोन यूजर्स बिना नेटवर्क के कहीं से भी टेक्स्ट मैसेज भेज पाएंगे, क्योंकि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईफोन में Starlink Satellite Connectivity का सपोर्ट मिलने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट में स्पेसएक्स के स्टारलिंक नेटवर्क को इंटीग्रेट कर दिया है। बता दें कि, सबसे पहले 2022 में ऐप्पल ने आईफोन 14 सीरीज में लाइफ-सेविंग सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का सपोर्ट दिया था। तब से यह आईफोन्स के लिए एक खास फीचर बन गया है। आईफोन 15 और आईफोन 16 में इसका सपोर्ट मिलता है। अब ऐसा लगता है कि ऐप्पल अब SpaceX और T-Mobile U.S. के साथ पार्टनरशिप करके इस तकनीक को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है।ऐप्पल ने स्पेसएक्स और टी-मोबाइल के साथ हाथ मिलाया ब्लूमबर...