नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- ऐपल (Apple) ने मंगलवार को अपने नए डिवाइसेज- iPhone 17 सीरीज, ऐपल वॉच सीरीज 11 और एयरपॉड्स प्रो 3 को लॉन्च किया है। इन नए डिवाइसेज के साथ कंपनी ने iOS26 और watchOS 26 की रिलीज डेट का भी ऐलान किया। iOS 26 आईफोन 17 सीरीज और दूसरे कंपैटिबल डिवाइसेज के लिए आएगा। वहीं, watchOS 26 वॉच 11 सीरीज में देखने को मिलेगा। आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने कहा कि iOS 26 15 सितंबर को ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए उपलब्ध होगा। ऐपल के अनुसार नए ओएस के कुछ फीचर सभी लैंग्वेज या रीजन में शायद उपलब्ध न हों। इनकी उपलब्धता स्थानीय कानून इसी तरह watchOS 26 का ग्लोबल स्टेबल वर्जन भी 15 सितंबर को लॉन्च होगा। नया वॉच ओएस ऐपल वॉच सीरीज 6 और इससे लेटेस्ट वॉच, वॉच SE (2nd जेनरेशन) और इससे नई वॉच के साथ सभी ऐपल वॉच अल्ट्रा मॉडल के लि...