नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Apple लवर्स अब बेसब्री से iPhone SE 4 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है इसमें आईफोन का एक मोस्ट पॉपुलर आईफोन फीचर नहीं मिलेगा। दरअसल, टिप्स्टर रॉस यंग के अनुसार, डिवाइस में iPhone 14 के समान एक नॉच होगा, न कि डायनेमिक आइलैंड, जो ऐप्पल के नए प्रीमियम मॉडल में एक जाना-माना डिजाइन बन गया है। बता दें कि यह दावा पहले सामने आए लीक से अलग है, जिसमें इवान ब्लास का एक लीक भी शामिल है, जिसमें SE 4 को डायनेमिक आइलैंड के साथ दिखाया गया था। कंफ्यूजन यहीं खत्म नहीं होता। इस महीने की शुरुआत में, लीकर इवान ब्लास ने आईफोन SE 4 के डिजाइन की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें डायनेमिक आइलैंड वाला डिवाइस दिखाया गया। इसके अलावा, फरवरी 2024 में माजिन बू ऑन ने एक्स पर एक लीक में हिंट दिया कि डायने...