नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Apple iPhone 17 Series को लॉन्च हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। इसी बीच ऐपल की नई स्मार्टफोन सीरीज- iPhone 20 की चर्चा शुरू हो गई है। चीनी टिपस्टर सेत्सुना डिजिटल के वीबो पोस्ट के अनुसार कंपनी नए आईफोन्स डिजाइन में बड़ा बदलाव करने पर काम कर रही है, जिसके तहत 2027 तक उसके डिवाइस के हर मैकेनिकल बटन को एडवांस्ड सॉलिड-स्टेट हैप्टिक कंट्रोल से बदला जा सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो iPhone 20 सीरीज नॉर्मल क्लिक-बटन को पूरी तरह से रिमूव करके एक आसान और टच-बेस्ड सिस्टम को अपनाने वाली पहली जेनरेशन होगी, जो वाइब्रेशन फीडबैक का इस्तेमाल करके बटन को प्रेस करने जैसा फील देगी। इसे एक ऐसे बटन के रूप में समझें जो असल में मूव नहीं करता, फिर भी ऐसा लगता है जैसे मूव कर रहा है।प्रोटोटाइप डिवाइसेज में अच्छे से काम कर रही है टेक्नोलॉजी रिपोर्...