नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- iPhone लवर्स के लिए अच्छी खबर है। ऐप्पल अब अपने अगले किफायती आईफोन मॉडल पर काम कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple का अगला किफायती आईफोन मॉडल iPhone 17e होगा। हालांकि iPhone 17 सीरीज को फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन iPhone 17e पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुका है। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस पहले ही ट्रायल प्रोडक्शन के करीब पहुंच चुका है। ऐप्पल ने इस साल की शुरुआत में iPhone 16e लॉन्च किया था। इसमें ऐप्पल की पहली C1 चिप है। प्रोसेसिंग पावर के मामले में आईफोन 17e संभवतः आईफोन 16e से ज्यादा पावरफुल होगा, लेकिन इसमें अगली पीढ़ी की C2 चिप भी हो सकती है। आइए नजर डालते हैं कि फोन के बारे में ऑनलाइन क्या सामने आ रहा है।iPhone 17e में क्या खास हो सकता है गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऐप्प के आईफोन 17e की कीमत...