नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Apple ने iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के साथ अनेक नई खूबियां पेश की हैं नई प्रॉसेसर चिप (A19 Pro), बेहतर कैमरा सिस्टम और शानदार नए कलर ऑप्शन हैं। इन नए रंगों में Cosmic Orange स्पेशल रूप से ध्यान खींच रहा है, यह कलर युवाओं को बहुत पसंद कर रहा है। लेकिन जैसे ही प्री-ऑर्डर खुले, लोग देख रहे हैं कि यह कलर ऑप्शन US और India दोनों में पिक-अप स्टोर के लिए स्टॉक से बाहर हो गया है। भारत में 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू हुए थे, और 19 सितंबर से इन स्टोर्स में डिलीवरी व उपलब्धता शुरू होगी। लेकिन Apple वेबसाइट तथा स्टोर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि Cosmic Orange वेरिएंट में Pro Max या Pro मॉडल स्टोर से तुरंत ले जाने के लिए उपलब्द्ध नहीं है। ग्राहक अभी इस कलर की बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन डिलीवरी तारीख कुछ देशों में 7 अक्टूबर या उससे बा...