नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple की ओर से बीते दिनों iPhone 17 सीरीज लॉन्च की गई है और इसकी सेल 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। वैसे तो यूजर्स को लेटेस्ट iPhone मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट नहीं मिलता लेकिन iPhone 17 सीरीज के मॉडल्स पर पहली ही सेल में तगड़ी छूट मिल रही है। खास बात यह है कि सेल में एक या दो नहीं बल्कि ढेरों ऑफर्स एकसाथ मिल रहे हैं। आइए आपको इन ऑफर्स की जानकारी विस्तार से देते हैं।Apple की ओर से दिए जा रहे हैं ये ऑफर्स - ऐपल की ओर से लीडिंग बैंक्स की ओर से छह महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI का विकल्प दिया जा रहा है। - ग्राहकों को American Express, Axis Bank औप ICICI Bank कार्ड्स की मदद से भुगतान करने पर 10 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। यह भी पढ़ें- Amazon Sale शुरू होने से पहले करो ये तीन काम, मिल...