नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अगर आप नया iPhone लेने का प्लान कर रहे हैं और बजट की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो Flipkart की Big Billion Days Sale में से आप iPhone 16 को बम्पर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। फेस्टिव सीजन आते ही स्मार्टफोन यूजर्स की निगाहें उन ऑफर्स पर टिकी होती हैं जो "बेस्ट प्राइस में सेल किए जा रहे हो। इस साल Flipkart की Big Billion Days Sale में iPhone 16 को 22,000 के शानदार डिस्काउंट पर बेचा जाएगा। बता दें कि इसका लॉन्च प्राइस 79,900 रुपए है। जानें इस डील की डिटेल्स: iPhone 16 पर सबसे जबरदस्त छूट Flipkart की सेल में iPhone 16 (128GB) की कीमत घटकर लगभग 51,999 रूपये हो गई है। यह कीमत बैंक ऑफर के साथ बताई जा रही है। लॉन्च कीमत Rs.79,900 थी। यानी की सेल में यूजरस को 27,901 रुपए की छूट दी जा रही है। वहीं iPhone 16 Pro और Pro Max...