नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- Apple ने इस साल की शुरुआती में भारत में अपना किफायती आईफोन मॉडल iPhone 16e लॉन्च किया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह आईफोन मॉडल बिना किसी सेल के ही 7,110 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिल रही डील्स के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप तय कर सकें कि कहां से खरीदने पर ज्यादा बचत होगी।इतनी है iPhone 16e की वास्तिवक कीमत ऐप्पल इंडिया वेबसाइट के अनुसार, भारत में iPhone 16e की वास्तिवक कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 59,900 रुपये है। जबकि, इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। इसे ब्लैक औरक व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Flipkart पर फोन का 128GB वेरिएंट 59,900 रुपये क...