नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- Black Friday सेल 2025 शुरू हो गयी है जो Apple प्रेमियों के लिए बहुत खास है। Vijay Sales अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल में iPhone मॉडल्स पर बेहद आकर्षक डिस्काउंट दे रहा है। इस सेल में iPhone 13 और iPhone 15 के साथ-साथ ताज़ा लॉन्च हुए मॉडल जैसे iPhone 16 और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। ये ऑफर्स सीमित स्टॉक और समय के लिए हैं, और बैंक ऑफ़र्स इन्हें और भी किफ़ायती बना रहे हैं। जिन लोगों ने पहले Apple फोन खरीदने का सपना देखा था लेकिन महंगी कीमतों के चलते रुक गए थे, अब उनके लिए यह सुनहरा मौका है। iPhone 13 की प्रभावी कीमत बैंक डिस्काउंट के बाद सिर्फ 39,900 रुपए तक पहुंच रही है वहीं iPhone 15 सेल में 53,690 रुपए तक मिल रहा है। नये मॉडल iPhone 16 और iPhone 17 Pro Max पर भी छूट के साथ बैंक-कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हैं, जिससे यह Black F...