नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- अगर आप भी Apple iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, ऐप्पल ने 84 देशों के यूजर्स को एक नए साइबर खतरे का नोटिफिकेशन भेजा है, जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई है कि उनके आईफोन पर किसी देश की सरकार के सपोर्ट से हैकिंग की कोशिश हो सकती है। इन अलर्ट के जरिए, ऐप्पल सुनिश्चित करती है कि उसके यूजर्स को निगरानी और जासूसी की कोशिशों से बचाया जा सके। खबर है कि ये चेतावनी 2 दिसंबर को जारी की गईं। ऐप्पल का कहना है कि जब भी उसकी सिक्योरिटी टीम को पता चलता है कि किसी यूजर को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है, तो वह उसे सूचित करेगा। कंपनी अपने ग्राहकों को जासूसी और खतरनाक हैकिंग से बचाने के लिए ऐसा कर रही है।केवल खास लोगों को मिला अलर्ट ये चेतावनी सिर्फ कुछ खास लोगों को भेजी जाती हैं, जिन्ह...