नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- अगर आप भी Apple iPhone चला रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बस कुछ दिनों में आपके आईफोन में ढेर सारे नए फीचर्स दस्तक देने वाले हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐप्पल इस साल को आईफोन यूजर्स के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करके खत्म कर रहा है। उम्मीद है कि ऐप्पल का यह न्यू-ईयर गिफ्ट यूजर्स को पसंद आएगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि iOS 26.2 दिसंबर में आएगा, जिसमें कुछ स्टाइलिश अपग्रेड, स्मार्ट हेल्थ टूल्स और ऐप्पल के इकोसिस्टम में छोटे लेकिन काम के बदलाव होंगे। नए लॉक स्क्रीन इफेक्ट से लेकर ग्लोइंग स्क्रीन नोटिफिकेशन और बेहतर स्लीप ट्रैकिंग तक, यह अपडेट खूबसूरती के साथ प्रैक्टिकैलिटी का एक बेहतरीन कॉम्बीनेशन है। आइए एक नजर डालते हैं कि अपकमिंग अपडेट अपने साथ कौन-कौन से नए फीचर्स लेकर आएगा...लिक्विड ग्लास स्लाइ...