नई दिल्ली, मई 1 -- iPhone चलाने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द आईफोन में Gemini AI का सपोर्ट मिलने वाला है। खुद सुंदर पिचाई ने इस बात का हिंट दिया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भरोसा जताया है कि कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म जेमिनी जल्द ही ऐप्पल के आईफोन पर बिल्ट-इन ऑप्शन के रूप में पेश किया जा सकता है। गूगल के खिलाफ अमेरिकी सरकार के एंटीट्रस्ट ट्रायल में अपनी गवाही के दौरान बुधवार को पिचाई ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि साल के मध्य तक ऐप्पल के साथ समझौता हो सकता है।पिचाई ने कहा ऐप्पल के साथ बातचीत जारी लाइवमिंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लाया गया यह मुकदमा उन आरोपों पर केंद्रित है जिसमें कहा गया है कि गूगल की बिजनेस प्रैक्टिस - विशेष रूप से ऐप्पल के सफारी ब्राउजर पर डिफॉल्ट सर्च इंजन होने...