नई दिल्ली, मई 13 -- iPhone फैन्स के लिए अच्छी खबर है। अब आईफोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी, क्योंकि जल्द आईफोन में बैटरी की खपत को कम करने के लिए एंड्रॉयड जैसा फीचर आने वाला है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐप्पल कथित तौर पर iOS 19 के लिए एक AI-पावर्ड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम डेवलप कर रहा है जो Android के एडाप्टिव बैटरी फीचर की तरह है। सितंबर में रोलआउट होने वाले इस नए फीचर का उद्देश्य इंडिविजुअल यूसेज पैटर्न का एनालिसिस करके iPhone की बैटरी लाइफ को बुद्धिमानी से ऑप्टिमाइज करना है।पावर कंजंप्शन को बुद्धिमानी से कम करेगा ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने सोमवार को बताया कि यह सिस्टम यूजर्स के डिवाइस से बैटरी डेटा इकट्ठा करेगा ताकि ट्रेंड की पहचान की जा सके और एनर्जी सेव करने के लिए प्रिडक्टिव एडजस्टमेंट किए जा सकें। एंड्रॉयड के समान, यह फीचर यूजर्स द्वा...