नई दिल्ली, अगस्त 16 -- iPhone यूजर्स अक्सर कम बैटरी लाइफ को लेकर परेशान रहते हैं, तो अब आईफोन चलाने वाले यूजर्स का यह टेंशन समाप्त होने वाला है और इस काम में AI बड़ी भूमिका निभाएगा। बता दें कि, ऐप्पल की नई iPhone सीरीज का लॉन्च अब बस कुछ ही हफ्ते दूर है, जिसके बाद कंपनी का नया iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम भी आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगा। इस साल की शुरुआत में ऐप्पल के WWDC संबोधन में लिक्विड ग्लास ने तो सुर्खियां बटोरी ही थीं, लेकिन यूआई में कुछ और भी शानदार फीचर्स हैं जो वाकई काफी आकर्षक हो सकते हैं।AI से बढ़ेगी आईफोन की बैटरी लाइफ एक रिपोर्ट के अनुसार, iOS 26 के खास फीचर्स में से एक एडाप्टिव पावर नाम की सेटिंग है, जो हैवी यूज के दौरान आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए AI का उपयोग करता है। वैसे तो आईफोन यूजर्स के पास पहले से ही ब्राइटनेस कम क...