नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- iPhone की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी Foxconn ग्रेटर नोएडा ने नया प्लांट लगाने की तैयारी में है, जिससे करीब 40 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार कथित तौर पर ग्रेटर नोएडा में एक नया प्लांट स्थापित करने के लिए iPhone मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के साथ बातचीत कर रही है। सूत्रों के अनुसार, यूपी सरकार के अधिकारियों और ताइवानी कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर दिल्ली और लखनऊ में दो दौर की बैठकें पहले ही कर ली हैं। बिजनेस टूडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नए प्लांट के मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस्ड रहने की संभावना है। ग्रेटर नोएडा स्थित यह प्लांट कंपनी के देश में मौजूदा आधार में वृद्धि करेगी, जो कि वैश्विक स्तर पर ऐप्पल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफ...