नई दिल्ली, मई 1 -- iPhone के करोड़ों यूजर्स खतरे में हैं और कंपनी ने अलर्ट करने के लिए दुनियाभर के यूजर्स को वॉर्निंग मैसेज भेजा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल दुनियाभर के कई आईफोन यूजर्स को टारगेट स्पाइवेयर अटैक के बारे में चेतावनी दे रहा है। हाल के दिनों में, कुछ पत्रकारों समेत कई आईफोन यूजर्स को कथित तौर पर अलार्मिंग नोटिफिकेशन मिले हैं कि वे "मर्सनेरी स्पाइवेयर" के शिकार हो सकते हैं। कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये नोटिफिकेशन 100 देशों में प्रभावित यूजर्स को भेजे गए थे। ऐप्पल का कहना है कि ये अलर्ट उसके ऑफिशियल थ्रेट नोटिफिकेशन सिस्टम का हिस्सा हैं, जिसका इस्तेमाल कंपनी यूजर्स को गंभीर साइबर सुरक्षा जोखिमों के बारे में अलर्ट करने के लिए करती है - खास तौर पर, जो स्पाइवेयर कैंपेन से जुड़े हैं। ऐप्पल के सपोर्ट पेज के अनुसार, नोटिफाइड स्पा...