नई दिल्ली, जनवरी 11 -- iPhone अपनी बिल्ड क्वालिटी को लेकर दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन क्या होगा जब आईफोन के ऊपर से एक के बाद एक ढेर सारी कारें निकल जाएं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमके वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक iPhone 17 ऐसी स्थिति भी झेल गया, जिससे ज्यादातर फोन कभी ठीक नहीं हो पाते। वीडियो में डिवाइस को एक बिजी सड़क पर एक के बाद एक कई कारों ने कुचल दिया, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि बावजूद इसके आईफोन काम करता रहा। इस घटना ने देखने वालों को हैरान कर दिया है और इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि आजकल के स्मार्टफोन कितने मजबूत हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया यूजर @dxbonthrottle द्वारा शेयर किए गए क्लिप में यह हैरान कर देने वाला पल कैद है जब उनका आईफोन फोन होल्डर से गिर जाता है, लेकिन उसके बा...