नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- 2025 में स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा भूचाल आने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि Apple, अपनी iPhone 17 सीरीज और बढ़ती मांग के चलते, लंबे समय से टॉप पर काबिज Samsung को पीछे छोड़ सकता है। अगर रिपोर्ट्स सही साबित हुईं, तो 2011 के बाद पहली बार Apple फिर से दुनिया का सबसे बड़ा फोन मेकर बन जाएगा। Apple की इतनी बड़ी छलांग के पीछे iPhone 17 की ग्लोबल सेल, पुराने फोन्स अपडेट की मांग, डॉलर का कमजोर होना और चीन-अमेरिका ट्रेड तनाव में कमी जैसी कई वजहें बताई जा रही हैं। मतलब, सिर्फ एक फोन लॉन्च नहीं बल्कि समय और परिस्थितियों ने Apple को आगे धकेला है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि Samsung छोड़ दिया जाएगा वह भी अपने बजट और मिड-रेंज फोन के साथ लड़ाई जारी रखेगा। क्या कहा रिपोर्ट्स ने Apple कैसे बना नंबर 1?iPhone 17 की बड़ी मांग बत...