नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- भारत आज Apple के लिए सिर्फ एक बढ़ता हुआ बाजार ही नहीं बल्कि कंपनी के लिए शिपमेंट का हब भी बनता जा रहा है। 2025 में इंडस्ट्री रिपोर्ट्स अनुमान लगा रही हैं कि भारत में iPhone की डिलीवरी यानि शिपमेंट करीब 14 से 15 मिलियन (लगभग 1.5 करोड़) यूनिट्स तक पहुंच सकती है, जो कि पिछले वर्ष के करीब 12 मिलियन यूनिट्स से लगभग 25% अधिक है। इस बढ़ोतरी के पीछे कई वजहें हैं फ़ेस्टिव सीज़न की खरीदारी बढ़ना, पुराने iPhone मॉडलों पर भारी छूट (discounts), और नए मॉडल्स जैसे iPhone 17 की कीमत में बदलाव जिसमें सभी मॉडल्स एक बड़े बेस स्टोरेज (256GB) के साथ आ रहे हैं। iPhone 17 की शुरुआत कीमत 82,900 रुपये से हुई है, और यह कीमत पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन जब स्टोरेज वेरिएंट्स की तुलना की जाए तो Apple ने कुछ नए मॉडलों ...