नई दिल्ली, मई 27 -- WhatsApp जिसके दुनियाभर में 3 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं, जल्द ही iPad यूजर्स के लिए एक समर्पित iPadOS ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। यह ऐप वेब, मैक, iPhone, Android फोन, और Android टैबलेट्स पर पहले से उपलब्ध है, लेकिन iPad यूजर्स को अब तक WhatsApp Web या iPhone ऐप को मिरर करने जैसे सीमित ऑप्शन पर निर्भर रहना पड़ता था। हाल ही में, WhatsApp के आधिकारिक X (पूर्व में Twitter) अकाउंट ने एक यूज़र के iPad ऐप के अनुरोध पर 'Eyes' इमोजी के साथ जवाब दिया, जिसने इसकी रिलीज की अटकलों को हवा दी है। हालांकि कोई फाइनल रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन बीटा टेस्टिंग और Meta की ओर से मिले संकेत बताते हैं कि iPad यूजर्स का इंतज़ार जल्द खत्म हो सकता है। WhatsApp iPad ऐप अभी बीटा टेस्टिंग में लगभग दो साल पहले, Meta ने Apple के TestFlight ...