नई दिल्ली, मई 27 -- WhatsApp जिसके दुनियाभर में 3 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं, अब iPad यूजर्स के लिए भी WhatsApp Messenger ऐप लॉन्च हो गया है। यह ऐप वेब, मैक, iPhone, Android फोन, और Android टैबलेट्स पर पहले से उपलब्ध है। WhatsApp ने आधिकारिक X (पूर्व में Twitter) अकाउंट पर iPad पर WhatsApp Messenger ऐप डाउनलोड करने का लिंक दे दिया है। इससे पहले सिर्फ बीटा यूजर्स इसे यूज कर पा रहे थे अब iPad यूजर्स का इंतज़ार खत्म हो गया है और वो अब iPad पर WhatsApp Messenger ऐप चला सकेंगे। WhatsApp iPad ऐप लगभग दो साल पहले, Meta ने Apple के TestFlight प्रोग्राम के जरिए WhatsApp के iPadOS वर्जन की बीटा टेस्टिंग शुरू की थी। जिन यूजर्स को इसमें हिस्सा लेने का मौका मिला, उन्होंने ऐप के स्टेबल और पॉलिश्ड वर्जन की तारीफ की है। यह भी पढ़ें- ध्यान दें! 1 अगस्त से ...