नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Amazon Great Summer Sale बस कुछ घंटों में प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू होने वाली है। कल (1 मई) से सेल सभी के लिए लाइव हो जाएगी। सेल में स्मार्टफोन्स के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सस्ते दाम में मिल रहे हैं। सेल में पॉपुलर ब्रांड्स के टैबलेट भी सस्ते मिल रहे हैं। अमेजन ने कुछ टैबलेट डील्स को टीज कर दिया है। यहां देखें पांच बेस्ट डील्स. Lenovo Idea Tab Pro with Pen Plus यह टैबलेट सेल में ऑफर के बाद 27,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। इसमें 12.7 इंच 3K डिस्प्ले, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 प्रोसेसर, क्वाड JBL स्पीकर्स, 10,200 एमएएच बैटरी है। Lenovo Tab Plus यह टैबलेट सेल में ऑफर के बाद 17,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। इसमें 11.5 इंच 3K डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, मीडियाटेक ...