नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- IOCL Recruitment 2025: देश की दिग्गज सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। आईओसीएल ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।महत्वपूर्ण तिथियां और पदों की डिटेल्स- नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 394 जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV के रिक्त पदों को भरना है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा इन पदों के लिए आवेदन करने...