नयी दिल्ली, जून 27 -- ओलंपिक 2036 के लिए भारत की बोली पर फैसले में उम्मीद से अधिक समय लगने वाला है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की नई अध्यक्ष कर्स्टी ने गुरुवार को पूरी प्रक्रिया पर 'रोक' लगाने की घोषणा की और भावी मेजबान की पहचान के 'उचित समय' का पता लगाने के लिए एक कार्य समूह का गठन किया। आईओसी की पहली महिला और पहली अफ्रीकी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद एक ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व ओलंपिक चैंपियन तैराक कर्स्टी ने कहा कि सदस्यों के बीच प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए आम सहमति है। इससे पहले बोली पर फैसला अगले साल होने की उम्मीद थी। जिंबाब्वे की 41 वर्षीय कर्स्टी ने लुसाने में अपनी पहली कार्यकारी बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा, ''आईओसी सदस्यों से भविष्य के मेजबान चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा ...