नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Internship 2025: भारत में इंटर्नशिप का कल्चर तेजी से बदल रहा है। अब स्टूडेंट डिग्री से ज्यादा स्किल्स को महत्व दे रहे हैं, जिसके चलते देश में इंटर्नशिप की डिमांड बढ़ती जा रही है। इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2025 के अनुसार, सर्वे किए गए छात्रों में से 93% से अधिक छात्रों ने अपनी पहली फुल टाईम नौकरी से पहले इंटर्नशिप करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। यह डेटा दिखाता है कि युवा अब ऑफिस प्लेस के लिए तैयार होने को कितना जरूरी मानते हैं। दो दशक पहले की तुलना में छात्रों में सही स्किल्स विकसित करने और इंडस्ट्री का एक्सपीरियंस लेने के बारे में जागरूकता बहुत बढ़ गई है।किस राज्य के छात्र सबसे आगे? इंटर्नशिप की डिमांड के मामले में तमिलनाडु राज्य सबसे आगे हैं। तमिलनाडु 97.46 फीसदी के साथ पहले स्थान पर है, इसके बाद उत्तर प्रदेश 97.39...