हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 9 -- झारखंड के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गांवों में इंटर्नशिप करना होगा। इसके एवज में उन्हें दो किस्तों में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को झारखंड ग्रास रूट्स इनोवेशन इंटर्नशिप योजना को मंजूरी दे दी गई। इस योजना के तहत कॉलेज में पढ़ने वाले 17,380 छात्र-छात्राओं को गांव में इंटर्नशिप के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगाई गई। कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने बताया कि राज्य सरकार सभी पंचायतों में ग्रासरूट इनोवेशन के लिए इंटर्नशिप कराएगी। राज्य के निजी और राजकीय विश्वविद्यालय व उनके अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के इच्छुक व योग्य छात्र-छात्राओं क...