नई दिल्ली, मई 21 -- 21 मई को हर साल दुनियाभर में चाय दिवस मनाते हैं। अगर आपको लगता है कि हर रोज एक कप चाय के पीछे सिर्फ आप ही परेशान रहते हैं। तो जान लें कि 21 मई को इंटरनेशनल टी डे मनाने का उद्देश्य ही चाय की खपत बढ़ाने के लिए दुनियाभर में किया गया था। अगर आप केवल ग्रीन टी और ब्लैक टी के बारे में जानते हैं तो आज जान लें। दुनियाभर में चाय की 9 ऐसी वैराइटी हैं जो काफी ज्यादा फेमस हैं और लोग इसे पीना पसंद करते हैं। साथ ही ये हेल्थ के लिए भी बेनिफिशियल है।चाय के फायदे चाय पीने से कई फायदे मिल सकते हैं। नेचुरल हर्बल टी ना केवल माइंड को रिफ्रेश करती है बल्कि मेंटली भी फ्रेश इफेक्ट देती हैं। वहीं कई सारी समस्याओं में चाय पीना हेल्दी होता है। जैसे कि ग्रीन टी का इस्तेमाल मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने के लिए किया जाता है तो वहीं काफी सारी चाय हार्ट हेल्...