नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दुनियाभर में हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस 2025 (International Men's Day 2025) के रूप में मनाया जाता है। यह खास दिन सिर्फ पुरुषों के योगदान को सराहने का अवसर नहीं है, बल्कि उनके स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन, जिम्मेदारियों और जेंडर इक्विटी जैसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का भी जरिया है। अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस हमें मौका देता है कि हम उन 'रियल हीरोज' के पॉजिटिव रोल को पहचानें, जो हमारे चारों ओर पिता, भाई, पति या फिर दोस्त के रूप में हैं। आइए, जानते हैं आखिर कब और कैसे हुई थी इस खास दिन की शुरुआत और क्या है साल 2025 की इस दिन को मनाने के लिए नई थीम।अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस का इतिहास इंटरनेशनल मेन्स डे 2025 की शुरुआत 1992 में थॉमस ओस्टर द्वारा हुई थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे 1999 में ट्रिनिडाड और टोबैगो मे...